हाथरस- 21 अगस्त। सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब गोल्ड के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा रोड स्थित सरस्वती हॉस्पिटल के प्रांगण में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर ध्वजारोहण, देश के अमर शहीदों को नमन, विचार गोष्ठी, मरीजों को फल वितरण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व अमर शहीदों को माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर किया गया। तदुपरांत रोटरी क्लब गोल्ड अध्यक्ष रो. डॉ. रमेश गुलाटी व अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमसी गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के बाद हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के प्रतिनिधि प्रेमचंद मखीजा, गौरव गर्ग, सौरभ सहाय व अरबाज खान ने संयुक्त रूप से आन, वान, शान के प्रतीक तिरंगा झंडा को सलामी दी।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का हॉस्पीटल मैनेजर डॉ. अतुल गुप्ता ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। वहीं सौरभ सहाय ने स्वागत गीत व हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई भाई गीत प्रस्तुत कर सभी के अंदर देशभक्ति का जोश भर दिया। कार्यक्रम का संचालन पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मुकेश चंद्रा व रो. आरसी नरूला ने सयुंक्त रूप से किया। विचार गोष्ठी के तहत हॉस्पिटल डायरेक्टर मेजर डॉ. सौरभ महेश गुप्ता और डॉ. रोहित महेश गुप्ता, योगेंद्र मोहता एडवोकेट आदि ने स्वतंत्रता दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्रीमती विनेश गुप्ता, डॉ. पंकज एस गुप्ता, डॉ. मीनू शर्मा, पम्मी सलूजा, कुंवर धर्मवीर सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, श्रीकृष्ण खेतान, अजीत राठौर, चैधरी ओमप्रकाश, आरिफ, अरमान, अमन, कृष्णा, रानी कुशवाहा, अंजलि, रेणु कुशवाहा, प्रीति, आरिफ, आकाश, शम्मी, ललिता, ऋषि कुमार, अजय कुमार, राजू शर्मा, सुनील पंडित, गजेंद्र, मनी, सूरजपाल आदि उपस्थित थे।