Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 3:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी स्कूल के बच्चे भी कर सकेंगे अब डिजिटल पढ़ाई

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने सरकारी स्कूलों को भेंट किए स्मार्ट टीवी


हाथरस-18 अप्रैल। शिक्षा पाने का सबको समान अधिकार है। इसी सोच को सार्थक करते हुए निस्वार्थ सेवा संस्थान ने जिले भर के कई स्कूलों में स्मार्ट टीवी वितरित किए हैं। प्राथमिक विद्यालय ताजपुर (मुरसान) के छात्र भी अब स्मार्ट टेलीविजन सेट के माध्यम से अपना पाठ सीख सकेंगे। यह पहल सरकारी स्कूलों में डिजिटल मोड के माध्यम से सीखने की अवधारणा को पेश करेगी।
अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य डिजिटल मोड में सीखने की सुविधा प्रदान करना है। निस्वार्थ सेवा संस्थान की ओर से सरकारी स्कूलों को स्मार्ट टीवी दिए गए हैं। अब तक जिले भर के कई स्कूलों में ऐसे टीवी लगाए जा चुके हैं। धीरे-धीरे इसे और भी स्कूलों को मुहैया कराया जाएगा। बच्चों का ध्यान अध्ययन की ओर आकर्षित हो, ऐसा कहा जाता है कि देखने के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक सिखाया जाता है। निस्वार्थ सेवा संस्थान की ओर से प्राथमिक अभ्यास को स्मार्ट टीवी दिए गए हैं। निस्वार्थ सेवा संस्थान ने अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए सभी बच्चों को शिक्षा को सहज बनाने का काम किया है। संस्था द्वारा पिछले हफ्ते भी प्राथमिक विद्यालय मांगरू में प्यारे बच्चांे के लिए एलईडी की व्यवस्था करायी गई थी। इस अवसर पर संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल, कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, रवीन्द्र सिंह, निष्कर्ष गर्ग, तरूण राघव, टेकपाल कुशवाहा एवं विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या मोनिका मौर्य, मनोज रावत एवं चैधरी अमर सिंह आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर