तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें एसडीएम ने शिकायत संबधित अधिकारियों को समयवद्धता के भीतर समस्या समाधान की सख्त निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि यदि किसी समस्या का समाधान होने के बाद शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है तो दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या समाधान करें, यदि इतने पर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उच्चाधिकारियों को जरूर बताएं जिससे समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान के बाद शिकायतकर्ता से फोन पर अवश्य जानकारी लें कि वह संतुष्ट है अथवा नहीं और इसकी जानकारी भी उच्चाधिकारियों दें।
शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस में गांव हडौली के धर्मवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने अपने ही गांव के रेशमपाल सिंह पुत्र श्रीराम के खिलाफ अरोप लगाते हुए शिकायत की कि वह खाता सं0 261 के खसरा सं0 89 रकबा 0.880 है0 का सहखातेदार है। प्रार्थी के खसरा सं0 89 के पूरव व उत्तर की ओर राजकीय नाली दौरान चकबन्दी दी गई थी किन्तु विपक्षी ने चकबन्दी के तीन बार पुलिसबल के साथ पैमाइश होने के वावजूद भी प्रश्नगत नाली को अपनी दबंगई से तोडकर अपने खेत में मिला लिया है। शिकायत में कहा है कि हाजा लेखपाल ने भी कईबार निशानदेही करते हुये प्रश्नगत नाली को छोडने के लिये विपक्षी से कहा है किन्तु विपक्षी टालमटूल करके नाली को नही छोड़ रहा है। इसलिये पुलिस की सहायता से ही नाली की नाप कराकर छुडवाना आवश्यक है। पीडित किसान ने पुलिस बल की मौजूदगी में अभिलेखागार प्रश्नगत नाली की स्थल पर माप कराकर विपक्षी से कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। वहीं तहसील दिवस में 14 शिकायते दर्ज की गईं। एक का मौक पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में तहसीलदार अनिल कुमार, विकासखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह, के अलावा लेखपाल मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
सरकारी सिंचाई नाली काटकर मिलाई खेत में एसडीएम से की शिकायत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email