राजमाता अहिल्याबाई होल्कर संघ सासनी के तत्वावधान में पाल बघेल धनगर गडरिया समाज द्वारा मोहल्ला पलटन अहिल्याबाई होलकर चैक पर लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 299 जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित अवकाश प्राप्त पुलिस उप निरीक्षक रामचरन धनगर रहे।
शुक्रवार को अयोजित कार्रक्रम में मुख्यातिथि ने कहा कि अहिल्याबाई का सारा जीवन देश सेवा और समाज के उत्थान के लिए व्यतीत हुआ वह एक ऐसी महान शासिका महिला थी, जिनके आदर्श हर युग में प्रासंगिक रहेंगे आने वाली पीढ़ी को अपने समाज के उत्थान के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि समाज का कल्याण हो सके और यह तभी संभव है जब हम शिक्षित बने संगठित रहे और संघर्ष करें। उन्होंने कहा नारी उत्पीड़न जैसी समस्या की समाप्ति के लिए हर घर में एक अहिल्याबाई का होना बहुत आवश्यक है। कार्रक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक महेश चंद धनगर ने समाज की उन्नति एवं जागृति के लिए देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की दिशा में लोगों को प्रेरित किया। बच्चू सिंह ने माता अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को लोगों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। रमेश चंद धनगर ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए घर-घर में शिक्षा का दीप जलाने पर बल दिया । इसके उपरांत हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह एवं भावना चैधरी द्वारा अहिल्याबाई गाथा एवं नारी सम्मान में काव्य पाठ भी किया गया। अन्य वक्ताओं में मनीष धनगर, रमेश धनगर, नागेश कुमार बघेल, सुनहरी लाल बघेल, ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि वीरेंद्र जैन नारद ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
समाज के उत्थान को हर घर में एक अहिल्याबाई जरूरी राम चरन धनगर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email