Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 7:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

सभासदों ने की बंटी भैया को दंगल संयोजक बनाए जाने की मांग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-22 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व मेला में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक नियुक्त होने के लिए चल रही जोर आजमाइश के बीच आज नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर पूर्व दंगल संयोजक श्यामसुंदर शर्मा बंटी भैया के समर्थन में उन्हें दंगल संयोजक बनाए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया है।
नगर पालिका परिषद के 32 सभासदों के हस्ताक्षरों सहित ज्ञापन सभासदों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव का सितंबर माह में आयोजन होना है और मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव-2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को आवंटित कर उनके संयोजक नामित किए जाने हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव 2024 के अंतर्गत मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के लिए श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया द्वारा भी आवेदन किया गया है और बंटी भैया एक समाजसेवी व्यक्ति है तथा पूर्व में कई बार उन्हें मेला रिसीवरध् जिलाधिकारी द्वारा दंगल का संयोजक बनाया गया है और उनके द्वारा दंगल का आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया गया है। जिसकी शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में प्रशंसा हुई है। लेकिन विगत वर्ष दंगल का संयोजक अनुभवहीन व्यक्ति को बनाया गया था, जो पूर्ण रूप से असफल रहा तथा सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस वर्ष भी दंगल के संयोजक के रूप में श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया को नामित किया जाए ,जिससे कि मेला श्री दाऊजी महाराज में दंगल को ऐतिहासिक एवं भव्य रूप से आयोजित कराया जा सके।
ज्ञापन पर सुंदरम शर्मा, रामजीलाल वर्मा, अशोक गोला, सूरज माहौर, ठाकुर दिनेश सिंह, हिमांशु कौशिक, धर्मेंद्र कुमार, अनुराधा दिवाकर, विमलेश चैधरी, राकेश भगतजी, एनवी सिंह एडवोकेट, किशन गोपाल, शाहरुख, लक्ष्मी कुशवाहा ,बेबी कुशवाहा, अतुल चैधरी, हरीशंकर कुशवाहा, उपासना सिंह गौतम, काव्य वाष्र्णेय, राकेश कुमार, अजय कुमार, अभिषेक राज, अनुपम शर्मा, जयश्री, रचना गोयल, बीना जैन, क्षमा शर्मा, अंकित शर्मा, धीरज जैन आदि के हस्ताक्षर हैं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर