Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

सफाई कर्मचारियों की हडताल जारी शहर में लगे गंदगी के ढेर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कस्बा में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगेस के बैनरतले सफाई कर्मचारियों की अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर हडताल जारी है। जिसके कारण शहर में गंदगी का साम्राज्य पैदा हो गया हैं। लोगों को गंदगी से पैदा होने वाले मच्छरों के कारण होने वाली बीमारी का भय सता रहा है।
बता दें कि करीब एक सप्ताह से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनरतले नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों की कामबंद हडताल चली आ रही है। सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने क लिए हडताल पर जारी है। सफाई कर्मचारियों के हडताल पर जाने के कारण सफाई कार्र थम गया है। जिसके कारण गली मुहल्लों में सफाई के ढेर लग गये है। इन ढेरों को सूअर आदि फैलाकर गलियों को गंदगीयुक्त कर देते हैं। जिससे गली और मुहल्लों में निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। शहर में पसरी गंदगी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उधर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी गांधी के तीन बंदरों की भांति अपने आंख, कान, और मंुह बंद कर शहर में बीमारी फैलने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने नगर पंचायत से सफाई कर्मचारियों की हडताल समाप्त कराकर शहर में सफाई कार्र कराने की मांग की है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर