हाथरस-27 अगस्त। लखनऊ में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कमेटी की मीटिंग बुलायी गई। जिसमें समाजवादी पार्टी के सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी की सरफरिश्ती में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रमुख महासचिव यमीन खान व महासचिव हाजी मोनिश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तमाम जिले से सभी साथी ने मीटिंग में अपनी बात रखी। हाथरस से चैधरी फरमान राईन ने अपने राष्ट्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारी को उत्तर प्रदेश मे ऐतिहासिक 37 सांसद जीतने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027में 300 प्लस सीटें लाकर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।