हाथरस-5 अगस्त। कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी पर सत्संग समारोह समापन के दौरान हुए हादसे में भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हादसे में मृतक आश्रितों को एक-एक लाख दिए जाने का ऐलान किए जाने के तहत जहा गत शनिवार को परिजनों को चेक वितरित किए गए। वहीं आज भी एक परिवार को चेक वितरित किए गए।
सत्संग समारोह समापन के दौरान हुई भगदड़ हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी द्वारा एक-एक लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया था और इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा गत शनिवार को कई परिवारों को एक एक लाख रुपए के चेक वितरित किए गए थे तथा चेक वितरण के दौरान जिन परिवारों के मृतक आश्रित नहीं आ सके थे, आज उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा अपने चेंबर दीवानी कचहरी पर चेक वितरित किए गए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा अपने चेंबर दीवानी कचहरी पर गांव ममौता निवासी मृतका श्रीमती गंगा देवी पत्नी स्व. सूरजपाल के परिजनों श्रीमती निर्मला देवी पत्नी संतोष कुमार व आच्छी देवी को चेक वितरित किए गए। इस दौरान चैधरी कृष्णवीर राणा एड., संजय शर्मा, अखिलेश प्रेमी, दुष्यंत चैधरी, सचिन कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रेमपाल सिंह दिवाकर ,शोएब मिर्जा ,धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
सत्संग हादसे के मृतक आश्रितों को सपा प्रदेश सचिव ने बांटे चैक
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email