Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सत्संग हादसे के पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 1-1 लाख रुपए के चैक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-3 अगस्त। कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी पर सत्संग समारोह समापन के दौरान हुए हादसे में भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हादसे में मृतक आश्रितों हेतु निर्गत चेक वितरण कार्यक्रम आज राधा कृपा भवन आगरा रोड पर आयोजित किया गया। इस दौरान मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपए के चेक वितरित किए गए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में प्रदेश पार्टी द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल जसवंत सिंह पूर्व एमएलसी, रिव्यू श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव, प्रदेश सचिव ब्रजमोहन राही, वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र सोलंकी, जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा, गौरव बघेल द्वारा चेक वितरित किए गए।
इस मौके पर सांसद सुमन ने कहा कि सिकन्द्राराऊ के हादसे में मृतक परिवारों के आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त आर्थिक सहायता नहीं दी गई। समाजवादी पार्टी उक्त घटनाक्रम को लेकर प्रारंभ से ही अत्यंत संवेदनशील रही है। आर्थिक रूप से की गई सहयता से मानव क्षति की पूर्ति संभव नहीं हो सकती। परंतु इस दुख की घड़ी में पार्टी ने व्यक्तिगत फंड से एक लाख की धनराशि वितरित कर मृतक आश्रित परिवार के आंसू पोंछने का विनम्र प्रयास किया है। उपरोक्त संपूर्ण घटना में स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से दोषी है। हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो।
उक्त संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित चैक वितरण के दौरान 22 मृतकों के आश्रितों को चेक वितरित किए गए हैं। जिसमें हाथरस विधानसभा क्षेत्र के 12 एवं सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के 10 परिवारों को एक- एक लाख रूपये के चेक प्रदान किए गए हैं।
कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन राही एड़. द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, विपिन यादव, रामनारायण काके, डम्बर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, बनी सिंह बघेल, राकेश बघेल, ललित बघेल, चैधरी भाजुदीन, शाहिद कुरैशी, शिवानी टाइगर, सचिन अंबेडकर, योगेंद्र भारती, कायम सिंह, मनोज बघेल, संजीव यादव, टेकपाल कुशवाहा इत्यादि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर