Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सत्य व अहिंसा के आदर्शों को जीवन में अपनायें-पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिसअधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में दोनों महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई तथा समस्त पुलिसकर्मियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयन्ती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के सम्मान में उन्हे सलामी दी गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता, सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गयी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा बताये गये सत्य व अहिंसा के आदर्शांे को जीवन में अपनाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अप्रतिम योगदान हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस 2 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्त्रों ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर है, जिन्होने स्वतंत्रता संग्राम की बलिबेदी पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों, सिद्धान्तांे व उनके व्यक्तित्व को आत्मसात करने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रसेवा करने का सुअवसर प्रदान करता हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनकी सेवाओं एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु उपहार वितरित किये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी लाइन्स राम प्रवेश राय, पुलिस उपाधीक्षक अमित अमित पाठक, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे।
तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।इसी क्रम मे जनपद के समस्त थानों शाखाओं पर थाना शाखा प्रभारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दोनो महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता, सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गयी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर