सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा: सुरक्षा पखवाड़ा 2 से 16 अक्टूबर तक
हाथरस-2 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा पखवाड़े ( 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक) के तहत यातायात नियमों के संबंध में आम जनमानस को जागरुक किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने यातायात जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया है।।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता अभियान 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू किया गया है। जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करें। वाहन चलाते समय नशा न करें, शीट बेल्ट का प्रयोग करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाए। जिससे मृत्युदर में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना चाहिए। फुटपाथों पर संभलकर चलना चाहिए और जेब्रा क्रॉसिंग से ही क्रॉस करना चाहिए। गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए और कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए।।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस, सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, समाज सेवी अशोक कपूर आदि उपस्थित थे।