Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, मची सनसनी परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ। एटा रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी के समीप सोमवार को सड़क किनारे एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला । जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई । मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई । मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है । सोमवार की सुबह लोगों ने गांव मुगलगढ़ी के निकट सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा । जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई । मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । मृतक की पहचान तूफान सिंह पुत्र तिलक सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गांव बरईशाहपुर थाना सिकंदराराऊ के रूप में हुई । घटनास्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए । परिजनो ने बताया कि तूफान सिंह हलवाई की दुकान पर कार्य करता था और ट्रैक्टर भी चलाता था । रविवार की रात्रि से वह अपनी दुकान से गायब था । रात्रि में गांव फुलरई निवासी एक युवक तूफान सिंह को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दूसरी बाइक पर तीन लोग भी थे । परिजनो ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने तूफान सिंह की हत्या की है । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मामले की जानकारी हासिल की और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है । मृतक के तीन छोटे बच्चे भी हैं जो अब बिलख रहे है

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर