सिकंदराराऊ। एटा रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी के समीप सोमवार को सड़क किनारे एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला । जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई । मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई । मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है । सोमवार की सुबह लोगों ने गांव मुगलगढ़ी के निकट सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा । जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई । मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । मृतक की पहचान तूफान सिंह पुत्र तिलक सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गांव बरईशाहपुर थाना सिकंदराराऊ के रूप में हुई । घटनास्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए । परिजनो ने बताया कि तूफान सिंह हलवाई की दुकान पर कार्य करता था और ट्रैक्टर भी चलाता था । रविवार की रात्रि से वह अपनी दुकान से गायब था । रात्रि में गांव फुलरई निवासी एक युवक तूफान सिंह को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दूसरी बाइक पर तीन लोग भी थे । परिजनो ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने तूफान सिंह की हत्या की है । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मामले की जानकारी हासिल की और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है । मृतक के तीन छोटे बच्चे भी हैं जो अब बिलख रहे है
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, मची सनसनी परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email