मांस का नमूना जांच को भेजा
सिकन्द्राराऊ-6 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित गांव उमरावपुर के निकट आज उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे लोगों ने कई कुंतल मांस पड़ा देखा। मौके पर क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों की भीड़ लग गई तथा मामले की सूचना पर एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ पहुंच गए। आंशका जताई जा रही है कि कहीं उक्त मांस प्रतिबंधित पशु का न हो । मांस को पशु चिकित्सक ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित गांव उमरावपुर के समीप सड़क किनारे लोगों ने कई कुंतल मांस पड़ा हुआ देखा। क्षेत्र में मांस की सूचना जंगल की आग की भांति फैल गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, सीओ श्यामवीर सिंह एवं पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच गए। जहां कई कुंतल मांस पड़ा हुआ था। मांस का रंग पीला होने के कारण आंशका जताई जा रही है कि यह मांस कहीं प्रतिबंधित पशु का न हो। मांस किस पशु का है, इसकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए पशु चिकित्सक ने इसके नमूने भी लिए है। जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। आंशका है कि उक्त मांस को तस्करी कर लाया जा रहा होगा और पुलिस की चेकिंग को देख तस्करों में खलबली मच गई होगी। जिसके चलते तस्कर इस मांस को फेंक गए होगे । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है और यह पता लगा रही है कि आखिर उक्त मांस कहां से आया है ।