सिकंदराराऊ। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव बाण में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रेनू पुत्री सुनहरी लाल उम्र 25 वर्ष निवासी चाचपुर थाना चंदपा की शादी छः वर्ष पूर्व अमरीश पुत्र नेकसे लाल निवासी गांव बाण के साथ हुई थी । करीब दो माह पूर्व रेनू के पति अमरीश की बीमारी के चलते मौत हो गई थी और रेनू की कोई संतान भी नहीं थी । शुक्रवार को रेनू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । मामले की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए । जहां उन्होंने ससुरालीजनो पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि रेनू के हिस्से में कुछ खेत आ रहे थे । जिसे ससुराल पक्ष के लोग हड़पना चाहते थे । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मचा कोहराम मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email