हाथरस-30 नवम्बर। पे्रम रघु हास्पीटल एण्ड पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में जीएनएम व एएनएम के छात्र/छात्राओं ने फ्रेसर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर छात्र/छात्राओं ने अपने जूनियर जीएनएम व एएनएम सत्र 2024-25 के छात्र/छात्राओं को फ्रेसर पार्टी दी जिसमें जीएनएम के संजीव को मि.फे्रसर और कनिष्का को मिस. फ्रेसर का खिताब दिया तथा एएनएम की विनीता शर्मा को मिस. फ्रेसर बनाया। कार्यक्रम में सभी जूनियर्स ने अपना परिचय दिया तथा सीनियर्स ने सभी जूनियर छात्र/छात्राओं का गुलदस्ते भेंट करके वेलकम किया। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और लघु नाटिका का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के डायरेक्टर डा. पी.पी. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. आर.के. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डा. भरत शर्मा, प्रधानाचार्या मिसेज थिलागवाथी एम, डा. लोकेश कुमार भारद्वाज, शिक्षकगण डौली सिंह, सपना प्रजापति, हिमांशू सेंगर, रितु कौशिक, शालिनि, सौरव यादव, मनीष शर्मा, राहुल सिंह, सुरेन्द्र केवट, सागर शर्मा, गौरव शर्मा, शिवम, रमाकांत और जीएनएम व एएनएम के सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के डायरेक्टर डा. पीपी सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
संजीव मि फ्रेसर, विनीता शर्मा व कनिष्का बनी मिस. फ्रेसर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email