Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संगठन देश व समाज के लिए समर्पितःराजनीति से हटकर करेगा कार्य

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अखिल भारतीय ब्राहाण एकता परिषद की जिला कार्यकारिणी घोषित


हाथरस-11 नवंबर। अखिल भारतीय ब्राहाण एकता परिषद की मासिक बैठक कालिंदी कुंज गेस्ट हाऊस आगरा रोड पर प्रमुख समाजसेवी श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जबकि संचालन युवा ब्राह्मण नेता विकास कौशिक ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश सचिव विकास कौशिक थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के छवि चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर के किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर नेता पं. विनीत शर्मा (बंशी पंडित) द्वारा अतिथियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों से विचार विमर्श कर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिला कार्यकारिणी की गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए कहा गया कि सभी पदाधिकारी अपने तन मन धन से समाज की निष्ठा एवं सेवा भाव से सेवा करेंगे।।
प्रदेश सचिव विकास कौशिक ने कहा कि हमारा संगठन गैर राजनैतिक संगठन है। संगठन का उद्देश्य स्वार्थों से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना और समाज को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करना है। बैठक की अध्यक्षता कर श्रीनिवास शर्मा कहा कि विप्र समाज ही सभी जाति, धर्म व समाज के लोगों का पोषक है। क्योंकि पूँजी का आवागमन, उस पूंजी का सही निवेश, सभी का सम्मान व पूर्ति आदि सभी सामजिक उत्थ्यापन के लिए विप्र समाज के भूमिका प्रमुख रही है। आज घिनौनी सत्ता प्राप्ति नीति, समाज को राजनीतिक अपरिपक्वता के चलते जाति, संप्रुदाय के विघटन के धु्रवीकरण और हरहाल में सत्ता पाओ की धारणा ने जो बांटने का कार्य किया है, वह देश और समाज के लिए कलंक है। इसको रोकने में सिर्फ विप्र समाज ही सक्षम है। संगठन की पहल सराहनीय है। सबको एकजुट होना चाहिए।
इस मौके पर संगठन की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें विनीत शर्मा बंशी पंडित जिलाध्यक्ष, अरुण त्रिगुणायत, डॉ. के. एम. शर्मा, प्रदीप अग्निहोत्री, मनोज वशिष्ठ, पंकज दीक्षित, सोनू वशिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, पं. विवेक कौशिक, रमन पंडित, विनीत कौशिक जिला महासचिव, गौरव अग्निहोत्री, नितिन रावत, जितेंद्र गोस्वामी, शिवम शर्मा, विनेश दीक्षित, शिव प्रकाश कौशल जिला सचिव, उमेश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए हैं।
संगठन के संरक्षक मंडल में पं. संजीव शर्मा, पं. योगेंद्र शर्मा योगा पंडित, पं. शरद उपाध्याय नंदा, पं. गणेश चंद्र वशिष्ठ, पं. जगदीश प्रसाद शर्मा एडवोकेट हैं तथा आमंत्रित सदस्यों में विकास कौशिक बाबा, राघवेंद्र वैदिल, दुष्यंत शर्मा, प्रवीन कौशिक, संदीप भारद्वाज, अजय शर्मा, कुणाल शर्मा, सौरव शर्मा, उदय राज उपाध्याय, योगीराज उपाध्याय, रोहित वशिष्ठ, हरीनिवास शर्मा, रोहित कौशिक, संजय शर्मा संजू बाबा मनोनीत किए गए हैं। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों में उदय उपाध्याय, करण शर्मा, दीपक शर्मा, रोहित वशिष्ठ, शिवम शर्मा, दुष्यंत दीक्षित, कुनाल शर्मा, रोहित कौशिक, समर्थ उपाध्याय, राघव वेदिल, सौरभ शर्मा, मयंक शर्मा, अमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर