सिकंदराराऊ । रविवार को कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित ओम बाबा मंदिर पर संगीतमय श्री शिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ । कथा से पूर्व मंडी गांधीगंज स्थित भोले बाबा मंदिर से भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई । जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। बैंड बाजों की धुन व भक्ति भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई गुजरी । हरिनाम संकीर्तन से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया । कलश यात्रा का श्रद्धालुओ ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । कलश यात्रा में आगे आगे मां काली का स्वरूप करतब दिखाते हुए चल रहा था । कस्बा भ्रमण के बाद कलश यात्रा का समापन ओम बाबा मंदिर पर पहुंचकर हुआ । कथा का श्रद्धालुओ को रसपान कराते हुए पहले दिन कथावाचक पंडित शीलेंद्र कृष्ण दीक्षित ने कहा कि शिव पुराण कथा सदैव कल्याणकारी है। शिव पुराण कथा के श्रवण मात्र से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसलिए सदैव मनुष्य को ईश्वर का स्मरण करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। उन्होंने कहा कि जब भगवान विष्णु योग निंद्रा में चले जाते है तो श्रष्टि की पूर्ण जिम्मेदारी भोले नाथ की होती है । भगवान भोले नाथ को सभी मासो में अति प्रिय श्रावण मास है । शिव पुराण में भगवान शिव के महत्त्व और जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्णन है । इस मौके पर रामकृष्ण दास त्यागी, कुनता दास , राजेश्वर दास त्यागी ,मुकुल गुप्ता , विपिन लाल, अनुराग माहेश्वरी आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
श्री शिवपुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email