हाथरस-17 अगस्त। श्री रेवती मईया मेला का रसिया एवं प्रसादी वितरण के साथ समापन हो गया। रसियों का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डा. विकास शर्मा ने फीता काटकर किया और मेला कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मेला श्री रेवती मैया महोत्सव में समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल रसिया दंगल कार्यक्रम में उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप मंे प्रमुख समाजसेवी विकास भारद्वाज, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मदन मोहन गौड़ एड., समाजसेवी दीपक बूटिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, समाजसेवी विजय सिंह प्रेमी, दाऊजी चैकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह मौजूद थे। स्वागत समारोह का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. ने किया एवं रसिया का संचालन डॉली पहलवान ने किया।
रसियों का मुकाबला देर रात तक चला। रसिया का महामुकाबला अखाडा अटलटाल का प्रसिद्ध खिच्चों आटे के मशहूर गायक मनोज विजेंद्र रसिया एवं काली पल्टन के बीच हुआ। जिसे देखने दूर-दूर से आये लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हुई। जिसने रात भर हाथरस के प्रसिद्ध रसिया का आनंद लिया।
इस मौके पर शम्भूनाथ पुरोहित, अशोक शर्मा, बाँकेबिहारी अपना वाले, अशोक गुड़ वाले, धीरज वाष्र्णेय एड, कैलाश चंद्र एड, डा. नीरज वाष्र्णेय, अनिल कश्यप, रामगुप्ता प्रेस वाले, मुकेश जेवरी, आशू आँधीवाल थे। अंत में रेवती मईया की प्रसादी वितरण के साथ मेला का सफल समापन हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
श्री रेवती मईया मेला का रसिया एवं प्रसादी वितरण के साथ समापन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email