हाथरस-16 सितंबर। सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित रामलीला कमेटी की बैठक अध्यक्ष रामबहादुर यादव उर्फ भोला पहलवान की अध्यक्षता में लक्ष्मीनारायण मन्दिर बगीची पवन गौतम सादाबाद गेट पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2024 रामलीला महोत्सव के लिये संयोजक डा.अविन शर्मा डायरेक्टर आर.पी.एम. कॉलेज ग्रुप को पुनः बनाया गया है।
श्री रामलीला महोत्सव वर्ष 2024 के लिए प्रमुख समाजसेवी एवं आरपीएम कॉलेज ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अविन शर्मा के पुनः संयोजक चुने जाने पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों तथा श्री राम भक्तों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है। जनता जनार्दन के सहयोग से रामलीला महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा।
हर साल की भांति श्री रामलीला महोत्सव के लिए झण्डा रोहण का कार्यक्रम अन्नत चैदस कल 17 सितम्बर मंगलवार को सांय 4 बजे श्रीराम मन्दिर हनुमान गली नयागंज पर नगर के विद्वान पंडितों द्वारा पूजा पाठ कर नगर के प्रमुख चैराहा पर झण्डा रोहण किया जायेगा। जनता जनार्दन से अनुरोध है कि श्री राम मन्दिर, हनुमान गली नयागंज पर पहुँच कर सहयोग प्रदान करें।
बैठक में मुकेश गौतम, कैलाशचन्द्र अग्रवाल मंत्री, राम अवतार यादव, पवन गौतम प्रबन्धक रामलीला कमेटी, सिद्धार्थ बांठिया, विनय माहेश्वरी, योगेश टालीवाल, राकेश अग्रवाल, सचिन माहेश्वरी, पंकज चैधरी, प्रमोद अग्रवाल, अमित यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
श्री रामलीला महोत्सव के पुनः संयोजक चुने डा.अविन शर्मा ध्वजारोहण कल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email