Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्री बांकेबिहारी मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 3 दिवसीय मेला महोत्सव 25 सेःतैयारियांमेला महोत्सव में भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग दर्शनों के साथ नरसी का भात, रसिया एवं विशाल भजन संध्या में डिंपल भूमि के भजनों की होगी धूम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 20 अगस्त। शहर के आगरा अलीगढ़ बाईपास रोड पर गांव लहरा रोड स्थित श्री बांके बिहारीलाल जी महाराज मंदिर पर पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी नटखट कृष्ण कन्हैया के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य मेला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है और मेला महोत्सव में कई कार्यक्रमों के साथ धर्म प्रेमी जनता को एवं बच्चों को ठाकुर जी के अलौकिक दर्शनों के साथ खेल, तमाशा, खरीददारी आदि की दुकानें, चाट पकौडी के ठेले, झूला आदि भी मेला महोत्सव में शामिल होंगे। जबकि महोत्सव में आयोजित होने वाली विशाल भजन संध्या में इस बार पटना बिहार की प्रख्यात भजन गायिका डिंपल भूमि के भजनों की भारी धूम मचेगी।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर के प्रबंधक एवं प्रमुख युवा समाजसेवी रवि चैहान भटटे वालों ने बताया है कि ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज का श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर जन्मोत्सव भारी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और पिछली वर्षों की तरह इस वर्ष भी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव तीन दिवसीय आयोजित होगा और और मेला महोत्सव में ठाकुर जी के अलौकिक एवं भव्य दर्शनों के साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव के तहत 26 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक नरसी का भात कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसे अशोक अग्रवाल सासनी वालों द्वारा प्रसारित किया जाएगा। जबकि इसी दिन रात्रि को 10 बजे से विशाल रसिया दंगल आयोजित होगा और विशाल रसिया दंगल में अखाड़ा रामवीर शर्मा व करण शर्मा के बीच जोरदार रोमांचक मुकाबला होगा तथा 27 अगस्त को विशाल एवं भव्य भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें पटना बिहार की प्रख्यात भजन गायिका डिंपल भूमि द्वारा भजनों के माध्यम से धूम मचाई जाएगी और विशाल भजन संध्या 27 अगस्त को रात्रि 9 बजे से आयोजित होगी। इसके साथ ही इसी दिन श्री बिहारी जी महाराज के दिव्य फूल बंगला दर्शन, अलौकिक 56 भोग दर्शन एवं प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी जनता से मेला महोत्सव में भारी संख्या में पहुंचकर ठाकुर जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी कहा है कि मेला महोत्सव में आने वाले सभी दुकानदारों को लाइट, जगह आदि की व्यवस्थाएं निशुल्क दी जायेंगी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर