हाथरस- 1 अगस्त। करोड़ों करोड़ों की आस्था एवं श्रद्धा से मनोकामना पूर्ण करने वाले परम दयालू श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज जी के शहर में आयोजित छड़ी मेला महोत्सव के अवसर पर शहर के घंटाघर गांधी चैक स्थित गुप्ता मेंशन शोरूम पर बाबा जाहरवीर जी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया और फूल बंगला के साथ अलौकिक 56 भोग के दर्शन भी कराए गए। साथ ही प्रसादी का वितरण किया गया।
बाबा श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के विशाल एवं भव्य छड़ी मेला महोत्सव के मौके पर शहर के घंटाघर गांधी चैक स्थित गुप्ता मेंशन शोरूम पर फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा युवा व्यापारी नेता मयंक वाष्र्णेय के नेतृत्व में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया और इस मौके पर भव्य फूल बंगला दर्शनों के साथ श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज को अलौकिक 56 भोग भी अर्पित किए गए तथा इस मौके पर दर्शनों के लिए जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं भक्तों पर इत्र वर्षा भी की गई तथा भक्तों को सब्जी पूड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया और प्रसादी पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के छड़ी मेला महोत्सव के मौके पर रंगीन लाइटों व फूलों से सजे रथ पर सवार श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की आरती भी उतारी गई और भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। साथ ही मेला कमेटी का जोरदार स्वागत भी किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की व्यवस्था में युवा व्यापारी नेता मयंक वाष्र्णेय, रजत गर्ग, उमेश वाष्र्णेय, मोहित वाष्र्णेय, कुलदीप वाष्र्णेय, विशाल वाष्र्णेय, दीपक वर्मा, राम शर्मा, अविनाश अग्रवाल, नीरज वाष्र्णेय, मोनू शर्मा, निखिल गर्ग, मानस वाष्र्णेय, अयान वाष्र्णेय आदि व्यवस्था में लगे हुए थे।