Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित विशाल एवं भव्यब्रज संत पं. गयाप्रसाद जी जयंती पर वार्षिक महोत्सव कलःउमडेगी भीड़

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गिरिराज महाराज के पंचामृत अभिषेकःदिव्य फूल बंगला एवं अलौकिक 56 भोग के साथ होगा महा संकीर्तन.

हाथरस-6 नवंबर। श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ब्रज बसुन्धरा के परम संत अनन्त श्री विभूषित पं. गया प्रसाद जी महाराज (श्री गोवर्धनवासी) की 132वीं पावन जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित भगवान श्री गिरिराज महाराज के पंचामृत अभिषेक, दिव्य फूल बंगला एवं अलौकिक छप्पन भोग कार्यक्रम कल 7 नबम्बर को मेंडू गेट स्थित गोपालधाम पर आयोजित होंगे और कल पूरे शहर में भक्ति की बयार बहेगी।
उक्त संबंध में आज शहर के मेंडू गेट स्थित गोपाल धाम पर आयोजित प्रेसवार्ता में श्री गोवर्धन सेवा समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि परम संत पं. श्री गया प्रसाद जी महाराज गोवर्धन वासी की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कल 7 नवंबर को ब्रज धाम के राजा भगवान श्री गिरिराज महाराज के वार्षिक उत्सव महोत्सव के तहत 7 नबम्बर गुरुवार को प्रातः काल 6 बजे श्री राम दरबार प्रभात फेरी अनेकों भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन करते हुए श्रीकृष्ण गौशाला पहुँचेगी और वहाँ गौमाताओं का पूजन करने के उपरान्त गोपाल धाम पर आएगी। श्री गिरिराज महाराज प्रातः 10 बजे गोवर्धन धाम से गोपालधाम पधारेंगे, वहाँ उनका पंचामृत अभिषेक विद्वान आचार्यों द्वारा मंत्रोचारण द्वारा कराया जाएगा।
कल सायं 5 बजे से श्री गिरिराज महाराज का अलौकिक छप्पन भोग, भव्य फूल बंगला दर्शन, बाबा के कृपापात्र भक्तों द्वारा बधाई महोत्सव एवं हरिनाम संकीर्तन प्रारम्भ होगा। सायं 6 बजे श्री गिरिराज महाराज की महाआरती का पूजन-दर्शन होगा। रात्रि लगभग 11 बजे श्री गिरिराज महाराज गोवर्धन धाम प्रस्थान करेंगे।
श्री गोवर्धन सेवा समिति द्वारा शहर की की भगवद् प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में सपरिवार व सपरिकर पधारकर पुन्य के भागी बनें।
पत्रकार वार्ता में पं. भोले शंकर शर्मा, दाऊदयाल वाष्र्णेय, श्याम सुन्दर गोयल, हरीश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, उमेश शर्मा, मनोज अग्रवाल (बन्टी भाई), डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा (फौजी), श्रवण कुमार, अजय अग्रवाल, बालगोविन्द, रामकिशन वर्मा, सुरेन्द्र लाला नमकीन वाले, मदन मोहन अग्रवाल, राकेश वर्मा, शिवकुमार तौमर, गोपाल अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल, सुरेश मलिक, कमल अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजू शर्मा आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर