सिकंदराराऊ। कस्बा एवं ग्रामीण अंचल में गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । श्रद्धालुओ द्वारा घर घर में पंडाल लगाकर श्री गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। इसी तहत शनिवार को कस्बा के मोहल्ला सराय उम्दा बेगम में एकादशी के पावन पर्व पर श्री गणेश भगवान के छप्पन भोग लगाए गए और महाआरती भी की गई । जिसमे श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । गणेश महोत्सव के तहत कस्बा के मोहल्ला सराय उम्दा बेगम निवासी आर्यन शर्मा द्वारा अपने घर पर गणेश चतुर्थी को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया । शनिवार की शाम को श्रद्धालुओ द्वारा भगवान श्री गणेश जी महाराज के छप्पन भोग लगाए गए । जिसमे समस्त प्रकार के फल एवं व्यंजन शामिल थे । छप्पन भोग के दर्शन कर श्रद्धालुओ द्वारा भगवान श्री गणेश की महा आरती की गई । महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । इस दौरान भगवान श्री गणेश के जयघोषो से कस्बा का वातावरण गुंजायमान हो गया । इस मौके पर कुसुम लता शर्मा, विनोद शर्मा, अनूप शर्मा, तनिष्क शर्मा, दीपांशु शर्मा, इस्ता शर्मा, रेखा शर्मा, वर्षा शर्मा, लक्ष्य शर्मा आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
श्री गणेश को लगाया छप्पन भोग,श्रद्धालुओ ने लिया बढ़चढ़ कर भाग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email