वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद अग्रवाल महामंत्री, मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राजेश अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास गर्ग कनिष्ठ उपाध्यक्ष, लोकेश मंत्री व रामकुमार संयुक्त मंत्री चुने
हाथरस-5 अगस्त। श्री अग्रवाल सभा के नए अध्यक्ष एवं पूरी नवीन कार्यकारिणी का चुनाव श्री रामचंद्र अग्रवाल गल्र्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में चुनाव अधिकारियों की देखरेख एवं निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रमुख समाजसेवी एवं लायंस क्लब के वरिष्ठ नेता, उद्यमी श्याम बिहारी अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव में भारी संख्या में अग्रबंधुआंे ने भाग लिया।
श्री अग्रवाल सभा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी श्याम बिहारी अग्रवाल बैंक वालों को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए जाने पर समाज के लोगों ने उनका फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इसी तरह वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व में भी महामंत्री व कोषाध्यक्ष रह चुके विनोद अग्रवाल एड़ को पुनः निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित कर घोषित किया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर मनोज अग्रवाल किराने वालों को निर्वाचित घोषित किया गया है। इस पद के लिए चुनाव हुआ था, जबकि अन्य सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
श्री अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल बैंक वाले दोनों खड़े हुए थे। जब दोनों में सहमति नहीं बनी तो चुनाव अधिकारी द्वारा मतदान कराया गया। जिसमें मनोज अग्रवाल को 91 वोट जबकि मुकेश अग्रवाल को 20 वोट मिले और मनोज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी राम अवतार अग्रवाल एडवोकेट, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, श्रीकृष्ण अग्रवाल एडवोकेट के अनुसार अध्यक्ष पद पर श्याम बिहारी अग्रवाल बैंक वाले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग दुर्गा गारमेंट्स, महामंत्री विनोद अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल फल वालों को निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी द्वारा कार्यकारिणी घोषित किए जाने के बाद समाज के लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि वह अग्रवाल समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि अग्रवाल समाज इस बार और अधिक मजबूती के साथ उभर कर सामने आये। अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा भी धूमधाम के साथ निकली जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अग्रवाल सभा के तत्वावधान में और भी ऐतिहासिक कार्यक्रम होंगे।
चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए पहले तीन लोगों के नाम प्रस्तावित किये गए गये थे, जिसमें श्याम बिहारी अग्रवाल, दीपक बूटिया और विपुल सिंघानिया के नामोें को प्रस्तावित किया गया था। लेकिन दीपक बूटिया और विपुल सिंघानिया द्वारा अपने नाम वापस ले लिए जाने पर श्याम बिहारी अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसी तरह अन्य सभी पदों पर भी 5 से 6 लोगों के नामों को प्रस्तावित किया गया था। कोषाध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य सभी पदों पर आम सहमति बन गई थी। इसके बाद सभी को निर्वाचित घोषित किया गया।
श्री अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी घोषित होने के उपरांत सभी पदाधिकारी किला गेट स्थित श्री दाऊजी मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना कर भोग लगाया। मंदिर के पुजारी द्वारा अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल का माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
चुनाव की प्रक्रिया में पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, पूर्व महामंत्री मनीष अग्रवाल पीपा, पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश तायल के अलावा शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, वरिष्ठ अधिवक्ता भोलेशंकर अग्रवाल, दिनेश सेकसरिया, अनुराग गर्ग, प्रवीन गर्ग, अमित अग्रवाल रंग वाले, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, नंदकिशोर गर्ग, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट, भगवत स्वरूप गर्ग, गौरव अग्रवाल बॉबी, अनूप अग्रवाल उदय, प्रकाश नारायण बंसल, मुकेश गर्ग, नीरज अग्रवाल, गोविंद शरण अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, मुकुंद सेकसरिया, राकेश बंसल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मनोज बूटिया, राहुल अग्रवाल, अशोक कुमार जालान, धर्मेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल रंग वाले, मनोज कुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कपिल अग्रवाल चूना वाले, प्रदीप गोयल, मनीष मित्तल मोनू, ब्रजेश गोयल, रूपेश गर्ग, संजय गर्ग, लोकेश अग्रवाल दाल वाले, राकेश अग्रवाल रंग वाले, वरुण गर्ग, सुनील अग्रवाल, पंकज अग्रवाल गारमेंट्स वाले, संजीव अग्रवाल, शरद अग्रवाल एडवोकेट, आशीष गोयल, रवि अग्रवाल सहित तमाम अग्रबन्धु मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद अग्रवाल एडवोकेट ने किया।