हाथरस-13 अगस्त। श्री अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महाराजा अग्रसेन जी के चरणों में नमन करते हुए सभा की कार्यवाही को प्रारंभ किया गया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया तथा अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल का सभी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। बैठक में मीडिया प्रभारी के लिए लोकेश अग्रवाल दाल वालों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया तथा बर्तन व्यवस्था के लिए पुनः निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू को मनोनीत किया गया।
बैठक में नवीन कार्यकारिणी मे अग्रबंधु के नाम पर भी विचार विमर्श किया गया। कार्यकारिणी घोषित करने का भी निर्णय लिया गया। श्री अग्रवाल सभा द्वारा मेला श्री दाऊजी महाराज में लगने वाले अग्रवाल शिविर के लिए शिविर संयोजक एवं श्री अग्रवाल सभा की वार्षिक पत्रिका श्री अग्रकुल दर्पण के लिए संपादक का चयन कार्यकारिणी की बैठक में किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग रेडीमेड वाले, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, महामंत्री मनीष अग्रवाल पीपा, कोषाध्यक्ष राजेश तायल एवं शरद अग्रवाल डिब्बा वाले आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
श्री अग्रवाल सभा के निरंजनलाल डब्बू बर्तन व्यवस्थापक व लोकेश अग्रवाल बने मीडिया प्रभारी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email