जगह-जगह प्रभु श्रीराम पर पुष्पवर्षा व उतारी आरतीःजनकपुरी महोत्सव ने मोहा मन
हाथरस-1 अक्टूबर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं उनके भाइयों की बारात बीती रात्रि को शहर में भारी धूमधाम के साथ निकाली गयी। जनकपुरी में राम बारात का देर रात भव्य स्वागत किया गया। बैंड बाजांे के साथ निकाली गयी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात की पूरे शहर में धूम रही और श्री राम बारात एवं जनकपुरी महोत्सव ऐतिहासिकता के साथ संपन्न हुआ तथा कन्यादान के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित श्री रामलीला महोत्सव के तहत श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक एवं आरपीएम ग्रुप के निदेशक प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा के संयोजकत्व में बीती रात्रि को शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की भव्य दिव्य बारात भारी धूमधाम के साथ निकाली गई। श्रीराम बारात हनुमान गली स्थित हनुमान मंदिर से भगवान श्री राम के स्वरूपों की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई। घोडों पर सवार प्रभू श्री राम, लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न की भक्त हाथ के पंखो से हवा करते हुये चल रहे थे।
सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में चल रहे रामलीला महोत्सव के तहत रामलीला बाडे मे प्रातः कृष्ण लीला हुयी और बीती रात को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की राम बारात निकाली गई। राम बारात में कई झांकिया आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी थी। शहर भर में जगह-जगह पर भक्तों ने भगवान राम व उनके भाईयों के स्वरूपों की आरती कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। भगवान श्री राम जी की बारात शहर भ्रमण करते हुए देर रात्रि को घंटाघर स्थित जनकपुरी पर पहुंची। जहां पर जनकपुरी वासियांे द्वारा श्री राम बारात की भव्य अगवानी करते हुए स्वागत एवं सम्मान किया गया।
घंटाघर बांस मंडी स्थित जनकपुरी को भव्य रूप से विद्युत की रंग बिरंगी लाईटोें से सजाया गया था। जनकपुरी में राम बारात के पहुॅचने पर एमएलसी चै. ऋषिपाल सिह, पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चैधरी, संयोजक राहुल चैधरी किराना वाले, जनक स्वरुप दाऊदयाल वाष्र्णेय, सार्वजनिक धार्मिक सभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला पहलवान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, प्रबंधक पवन गौतम, चै. रामकुमार वर्मा, कप्तान सिंह ठैंनुआ, अनुज चैधरी, प्रमेंद्र गावर, ऋषि कुमार उपाध्याय, कन्हैया वाष्र्णेय तेल वाले, रज्जन काका, सज्जन काका, ललतेश गुप्ता, आयुष शर्मा, देश दीपक रावत, मनोज वाष्र्णेय रमसा वाले, दिनेश यादव, संजय यादव, पंकज यादव, अमित यादव, रवि वर्मा, ह्देश वाष्र्णेय, होमेश वाष्र्णेय, नवनीत अग्रवाल सहित अन्य भक्तों ने आरती कर भव्य स्वागत किया।
श्री रामलीला महोत्सव के तहत जनकपुरी में प्रभु श्रीराम के गले मे सीता माता ने वरमाला पहनायी और धार्मिक विद्वानों आचार्य पंकज शास्त्री, आचार्य केयूर दीक्षित द्वारा महाराज जनक की पुत्रियों के साथ प्रभु श्रीराम व उनके तीनों अनुजों लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के साथ उर्मिला, मांडवी व श्रुतकीर्ति के विवाह की रस्मों को विधि- विधान से कराने के साथ अन्य सभी रस्में देर रात तक सम्पन्न करायी गई। इस मौके पर कन्यादान के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटाघर बांस मंडी के व्यापारियों सहित अन्य लोगों मे राम बारात को लेकर भारी उत्साह देखा गया। शहर के अंदर भी राम बरात को देखने के लिये जगह जगह लोगो की भीड लगी हुयी थी। श्री राम बारात महोत्सव एवं जनकपुरी महोत्सव भारी दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न हो गया।
श्री राम बारात एवं जनकपुरी महोत्सव में रामलीला संयोजक डॉ. अविन शर्मा, कैलाशचंद्र अग्रवाल, अशोक वाष्र्णेय, राम अवतार यादव, अर्पित यादव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, कपिल मोहन गौड़ एड., प्रवीण खंडेलवाल, आयोग दीपक , विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, सिद्धार्थ बांठिया, सचिन गौड़, ललतेश शर्मा, देश दीपक रावत, गोविंद राम शर्मा, मोहनलाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, कुशाग्र यादव, महेश गौतम, मदन गौतम, शीलेंद्र गौड, सत्यम शर्मा, सनी शर्मा, काके सक्सैना, मोहनलाल गोस्वामी आदि मौजूद थे। राम बारात में सुरक्षा के पुख्ता बदोबस्त किये गये थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे।