हाथरस/सासनी-14 मई। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर भारद्वाज के गांव गांव लुटसान में मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सोमवार को जहां विधिवत समापन हो गया। वहीं श्रीमद् भागवत कथा समापन पर छह कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें आधा दर्जन नवयुगलों का पाणिग्रहण संस्कार कराया गया। साथ ही शादी की सभी रस्मों को पूर्ण कराने के साथ बैंड बाजे के साथ बारात चढ़त एवं दावत प्रसादी का भी आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज के गांव लुटसान में मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का कल सोमवार को विधिवत समापन हो गया। श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा वृंदावन धाम के आचार्य श्री संजय कुमार शास्त्री भैयाजी द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान आचार्यों द्वारा विधि विधान से वेदमंत्रोच्चारण एवं हिंदू रीति रिवाज के साथ 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न कराया गया। सभी कन्याओं को यथायोग्य दान दहेज भी दिया गया। सामूहिक विवाह समारोह में विवाह की सभी रस्मों को जहां निभाया गया। वहीं 6 दुल्हों की बारात को बैंड बाजों के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया और जयमाला आदि की सभी रस्में भी निभाई गई। साथ ही बाराती व घरातियों को प्रसादी दावत का भी आयोजन कराया गया।
इस मौके पर सामूहिक विवाह समारोह में नीतू संग टिंकू, रिंकी संग मोनू, राखी संग बबलू, नीलम संग केशव कुमार, सुजाता संग अंशू, नेहा संग वीरेन्द्र का विवाह संपन्न कराया गया।
इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के विवाह समारोह से कन्या और वर पक्ष की जेब पर अधिक भार नहीं पडता। साथ ही दहेज जैसे दानव का अंत होता है। इसके अलावा विवाह समरोह में भाईचारा और एकता को बल मिलता है।
सामूहिक विवाह समारोह के मौके पर हाथरस के प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और उन्होंने नवयुगल दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उपहार स्वरूप उन्हें 51- 51 बर्तनों का सेट दिया गया और उनके मंगल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान कथा वाचक आचार्य श्री संजय कृष्ण शास्त्री, यज्ञपति अनिल भारद्वाज, श्रीमती नितेश भारद्वाज, मुदित भारद्वाज, भारत भूषण भारद्वाज, ममता भारद्वाज, विष्णु कुमार बंटीप्रधान, अशोक उपाध्याय, राजकुमार, दुर्गेश शर्मा, अजीत गिरी, जितेन्द्र दिवाकर, विजयपाल चैधरी, नीरज चैधरी, प्रदीप दिवाकर, मुकेश गोला, बलवीर जैसवाल, पवन जैसवाल, रवी जैसवाल, सत्यवीर चैधरी, गौरव पाठक, कोमल चैधरी, अनिल कुशवाहा, अंशु शर्मा, रिंकू, जीतू, पिंकू शर्मा आदि के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता बौ. प्रशांत शर्मा, विकास भारद्वाज, पुष्कर कुमार, चैधरी महावीर सिंह, कौशल रावत, नीरज कौशिक, विशाल शर्मा, अमित चैधरी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
श्रीमद् भागवत समापन पर हुआ 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email