हाथरस.28 अगस्त। ठाकुर कन्हैयालाल जी महाराज मंदिर रुई की मंडी में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह में कथा व्यास पं श्रवण कुमार भारद्वाज द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन करते हुए ठाकुर श्री कृष्ण चंद जी महाराज के जन्म की कथा सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कथा महोत्सव में परीक्षित आसन पर विराजमान शरद वर्माए लवी वर्मा द्वारा वासुदेव के रूप में ठाकुर जी महाराज को टोकरी में बिठाकर श्रोताओं को दर्शन करवाये गये। इसके उपरांत रात्रि में मटकी फोड़ लीला का प्रदर्शन हुआ। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस लीला का आनंद लिया। मुख्य अतिथि रूप में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पंण् आशीष शर्मा उपस्थित थे एवं दूसरे दिन मंगलामुखियों द्वारा ठाकुर जी के जन्म पर बधाई गायन का आयोजन किया गया और ठाकुर जी के जन्म पर विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को भक्तगणों में लुटाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पवन पौरुषए महामंत्री राजकुमार वर्माए पवन गुप्ता पूर्व सभासदए रिंकू अग्रवालए आलोक सर्राफए विजयपाल वर्माए राहुल माथुरए सौरभ मोबाइल वालेए रमेश चंद्र ब्रह्मचारीए संजय दीक्षितए राजू बौहरेए राजू लालाए मोनू वर्माए संजीव वर्माए अमित पौरुषए हरिओम वर्मा आदि लोगों का व्यवस्था में सहयोग रहा।