Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीदाऊजी महाराज मेला में क्षत्रिय शिविर का हुआ समापन समारोह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्री दाऊजी महाराज लक्खी मेला में क्षत्रिय शिविर का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय ठाकुर भानु प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रांति दल का गदा और तलवार भेंटकर उनका सम्मान किया तथा पुष्पहार एवं वह पटका पहनकर सभी क्षत्रिय भाइयों ने जोशीला स्वागत किया।
रविवार को शिविर समापन के दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि हमेशा क्षत्रियों का इतिहास रहा है। जितने राजा महाराजा देश में हुए सभी क्षत्रियों के किले हैं। पूर्व में राजा महाराजाओं का ही शासन था क्षत्रियों ने सभी की हमेशा से रक्षा की है। और क्षत्रिय हमेशा रक्षा करता रहेगा, क्यों कि क्षत्रिय पैदा ही रक्षा के लिए हुआ है और होता है। उन्हांेने कहा कि सभी क्षत्रिय एकजुट रहेंगे तो कोई भी दुनिया की ताकत हमारे आगे टिक नहीं सकती क्षत्रियों ने सर्व समाज की रक्षा की है। इस अवसर पर ठाकुर दीपक जादौन, सोनू, डीके ठाकुर, सिंगर ठाकुर, राम जादौन, कार्यक्रम संयोजक ठाकुर योगेंद्र सिंह पौरुष, सह संयोजक ठाकुर आकाश पोरुष एडवोकेट, ठाकुर अनिल जादौन, ठाकुर कुशल पाल सिंह, ठाकुर विक्रम सिंह चैहान, डॉ योगेंद्र सिंह गहलोत, ठाकुर योगेश सिंह पुरुष, ठाकुर संदीप पुंडीर, ठाकुर नीरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष ठाकुर जोगिंदर सिंह, ठाकुर लक्ष्मी राज सिंह, ठाकुर नरेश सिंह, ठाकुर गिरीश सेंगर, ठाकुर मतेंद्र सिंह, ठाकुर कोमल सिंह तोमर, ठाकुर नरेंद्र सिंह, ठाकुर अमरपुर, ठाकुर अमित पोरुष, ठाकुर सुरेंद्र सिंह पोरूष, ठाकुर अमित जादौन, अनिल सेंगर, एवं जिले के समस्त क्षत्रिय भाई बहन मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर