Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एमएलडीवी एवं आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में हुये भव्य आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 24 अगस्त। शहर के श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज एवं तरफरा रोड स्थित आर.के.एस.के. इण्टरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारे व विभिन्न झांकियों द्वारा सजाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं ज्योति सिंह, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता एड., नीरू गुप्ता, इं. हिना वाष्र्णेय एवं इं.खुशी गुप्ता ने योगीराज श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वन कर किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि यह पर्व पूरे विश्व में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। श्रीकृष्ण युगों युगों से हमारी आस्था का केन्द्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी राधा के प्रियतम। कृष्ण का सम्पूर्ण जीवन असत्य पर सत्य, अनाचार पर सदाचार एवं अधर्म पर धर्म की विजय दुंदुभी बजाकर सभी प्राणियों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर एम.एल.डी.वी.के छात्र-छात्राओं आराध्या, हैप्पी, अंश, युविका, शालिन, निहाईशा, रितिका, रोशेल चैधरी, इल्मा नाज, गुंजन, मानसी, नायरा, पहल, वेदिका, पुलिकत, वंश, वैदिक, गौरांग (गप्पू) एवं आर.के.एस.के. से कार्तिक, कशिश, मिस्टी, वैष्णवी, अग्ग्रिता, सौम्या, र्टिंवकल, तन्मय, विद्या, समीक्षा, भूपेश, अनुष्का, दुर्गेश, हर्षित, जतिन आदि के मनमोहक एवं उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जन-जन को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गोविन्दा आला रे की ध्वनिघोष के साथ लक्ष्य चैधरी ने अपनी टीम के साथ गोविन्दा के स्वरूप में जब 20 फुट ऊँची मटकी को फोड़कर अपने ग्वाल वालों के साथ माखन का आनंद लिया।
कार्यक्रम का सफल एवं उत्कृष्ट संचालन ललिता पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्डिनेटर रेखा जादौन, उप-प्रधानाचार्या साजिया रफीक खान, गीता गौतम, काजोल वाष्र्णेय, हिमांशु वाष्र्णेय, कमलकान्त शर्मा, संजय मिश्रा, गिरीश वर्मा, प्राची शर्मा, निधि शर्मा, सुमिति शर्मा, राधा सारस्वत, प्रिंयका जैन, प्रियंका वाष्र्णेय, निधी अरोरा, जीतू अरोरा, सारिका गुप्ता, सारिका सोनी, रिया जैन, बबिता भारद्वाज, मुस्कान, ज्योति शर्मा, रिचा वाष्र्णेय, कोमल अग्रवाल, सुनीता राय, कृष्णकान्त कौशिक, जितेन्द्र कुमार, ललिता कुलश्रेष्ठ, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय, राजेन्द्र प्रसाद, सत्यवती एवं आर.के.एस.के.स्कूल के प्रीति सेंगर, नीलू शर्मा, ऊष्मा कश्यप, निहारिका वाष्र्णेय, श्याम सिंह एवं सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा। अंत में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर