Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 1:03 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर भक्तो ने किया जलाभिषेक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हर हर महादेव के जयघोषो से गूंजे शिवालय 

सिकंदराराऊ- पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ा । शिव मंदिरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने को भक्तो का तांता लगा रहा। शिव भक्तो ने विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की । शिव भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव को आस्था के साथ गंगा घाटों से कावड़ में लाकर पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक किया। शाम को विग्रहों पर भव्य श्रृंगार किए गए। भजन कीर्तन के साथ भक्ति की बयार बही। दोपहर तक भक्तो ने मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया । हर हर महादेव के जयघोषों से शिवालय गूंजते रहे। शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर पंचामृत से अभिषेक किया। बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, अक्षत चढ़ाया। इसके बाद शिवाष्टक व शिव चालीसा का पाठ किया।
सावन माह का अंतिम सोमवार होने पर भोर से ही शिव मंदिरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने को भक्तो का तांता लगा रहा । श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान शिव का विधि विधान से जलाभिषेक किया। मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लगी रही। महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज रहे थे। जिससे कस्बा का वातावरण शिव भक्तिमय हो गया। भक्तो ने उपवास रखकर आस्था के साथ अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मनोती मांगी ।कस्बा के सभी शिव मंदिरों को भव्य ढंग से सजाया गया और शाम को भगवान शिव के आलौकिक श्रृंगार किए गए। जिसके चलते शिवालयों में भगवान शंकर के दर्शन करने को भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। शिव भक्तों ने भगवान शिव पर गंगाजल से अभिषेक किया। इसके साथ माता पार्वती और नंदी जी की भी पूजा की गई।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर