सिकंद्राराऊ-21 अगस्त। क्षेत्र के गांव कपसिया में बैखौफ मगरमच्छों ने अपना डेरा जमा लिया है। अभी गांव कपसिया के तालाब से 25 दिन बीत जाने के बाबजूद तालाब में मौजूद मगरमच्छ को नहीं पकड़ा जा सका है। उसके बाद रक्षाबंधन की रात को गांव कपसिया व श्यामपुर मानिकपुर पर मौजूद बंबा किनारे सड़क पर एक और भयानक मगरमच्छ को घूमता देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए हैं। सड़क पर बेखौफ टहलते विशालकाय मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आस पास के कई गांवों के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
बतादें कि लगभग 25 दिन पूर्व गांव कपसिया के तालाब में ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को तैरता हुआ देखा। जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची पर मगरमच्छ को नहीं पकड़ पाई। दस बारह दिनों तक लगातार मगरमच्छ बैखौफ होकर तालाब में तैरता रहा तो ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर डीएफओ ने मौके पर पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया और मौके पर वन विभाग की टीम तैनात कर दी। बावजूद इसके 25 दिन बीत जाने के बाद भी आजतक तालाब से मगरमच्छ को नहीं निकाला जा सका और अब एक और मगरमच्छ को बैखौफ होकर सड़क पर घूमता देखकर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए हैं तथा आसपास के गांवों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।सड़क पर घूमते विशालकाय मगरमच्छ का वीडियो हुआ वायरल
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
श्यामपुर मानिकपुर की सड़क पर ग्रामीणों ने घूमते देखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email