Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

शिव महापुराण कथा में सातवे दिन शिव अवतार की कथा का कराया रसपान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सिकंदराराऊ । कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित ओम बाबा मंदिर पर चल रही शिव महापुराण कथा में सातवे दिन शनिवार को शिव अवतार की कथा सुनाई गई। व्यासपीठ से शीलेंद्र कृष्ण दीक्षित ने वीरभद्र अवतार की कथा में कहा कि यह अवतार तब हुआ था, जब दक्ष द्वारा आयोजित यज्ञ में माता सती ने अपनी देह का त्याग किया था। जब भगवान शिव को यह ज्ञात हुआ तो उन्होंने क्रोध में अपने सिर से एक जटा उखाड़ी और उसे गुस्से में पर्वत के ऊपर पटक दिया। उस जटा के पूर्वभाग से महाभंयकर वीरभद्र प्रगट हुए। शिव के अंश ऋषि दुर्वासा, महेश, वृषभ, पिप्पलाद, वैश्यानाथ, द्विजेश्वर, हंसरूप, अवधूतेश्वर, भिक्षुवर्य, सुरेश्वर, ब्रह्मचारी, सुनटनर्तक, द्विज, अश्वत्थामा, किरात, नतेश्वर आदि जन्मे। इन अंशावतार का उल्लेख ‘शिव पुराण’ में भी मिलता है। इसके साथ ही महाआरती के बाद कथा को विराम दिया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर