Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षा के प्रति बालिकाओं को किया जागरूकःदी जानकारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-10 सितम्बर। जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में शिक्षा को बढ़ावा देना, आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता कार्यक्रम सुरजोबाई बालिका इंटर कालेज आयोजित किया गया। जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने शिक्षा के महत्व को बालिकाओं को समझाया गया कि शिक्षा निरंतर जीवन में चलती है शिक्षा के द्वारा अपने जीवन को सुधार सकते है बल्कि एक-दूसरे को समझने और जीवन को सफल बनाने में भी कारगार है। यह भी अवगत कराया गया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है ,एक बेहतर समाज बनाने के लिए भारत के समस्त नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है, क्योंकि शिक्षित नागरिक ही समाज, देश और राष्ट्र का विकास कर सकता है साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रवर्तकता योजना, बाल विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन को विस्तार से बताया गया।
वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक मनीषा भारद्वाज वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं कानूनी सहायता, अस्थाई आश्रय, मनोसामाजिक परामर्श, चिकित्सीय सहायता एवं पुलिस सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, की जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा गुप्ता, सोनिया देवी, शानू यादव, गायत्री विश्वकर्मा, विजय लक्ष्मी सक्सेना, नेहा राजपूत, माधुरी गौतम, रूपम कुशवाहा, सुनीता गुप्ता, फैजनुमा, अल्फिया, पूनम अनम एवं बंटी कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर