Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षामित्र 5 को लखनऊ में करेंगे विशाल धरना प्रदर्शनः बैठकें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 31 अगस्त। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु संगठन के मांडलिक मंत्री/ जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में योजना/रणनीति बनाने के लिए बैठकों का सिलसिला सासनी बीआरसी से शुरू हो गया है। जनपद से भी भारी तादाद में शिक्षामित्र 4 सितम्बर को लखनऊ कूच करें, इसके लिए सासनी ब्लॉक के शिक्षामित्रों की सासनी बीआरसी पर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सेंगर की अध्यक्षता में और ब्लॉक महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के संचालन में शिक्षामित्रों की विशाल बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षामित्र एकजुट होकर अपने अस्तित्व, मान, सम्मान की लड़ाई को जीतने के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित हैं। विगत सात वर्षों से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर करके शिक्षामित्रों का धैर्य अब जवाब दे चुका है। इस बार का आन्दोलन आखिरी व निर्णायक साबित करने के लिए शिक्षामित्रों ने अबकी बार कमर कस ली है। इसके लिए शिक्षामित्रों ने आन्दोलन अनिश्चितकालीन व आर पार का करने का मन में ठान लिया है। एक तरफ तो सरकार छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षामित्रों को समिल्लित करने की बात सदन में करती है और दूसरी तरफ पूरे देश में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मानदेय पर शिक्षण कार्य कराकर उनका शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज शिक्षामित्रों के परिवारों को महंगाई के इस दौर में भारी त्रासदी से गुजरना पड़ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी के चलते शिक्षामित्रों की योजना 1999 में तत्कालीन भाजपा सरकार ही लेकर आई थी। हमारी सरकार से प्रमुख मांग है कि अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित किया जाए।
बैठक शुरू होने से पहले शिक्षामित्रों ने आवाज दो हम एक हैं, भीख नहीं सम्मान चाहिए, पूरा शिक्षक नाम चाहिए, चाहे जो मजबूरी हो, मांग हमारी पूरी हो, मजबूरी एक बहाना है, इसको हमने जाना है आदि नारे लगाए गये।
बैठक में ब्लॉक प्रभारी महिला इकाई हेमलता शर्मा, हेमलता सिंह, निशा शर्मा, माधुरी उपाध्याय, नीरज शर्मा, लोकेंद्र पाठक, प्रमोद वशिष्ठ, राजुद्दीन खां, सतीश चन्द्र, राकेश शर्मा, अनिल तिवारी, तोताराम उपाध्याय, हिमांशु सेंगर, शीलेंद्र प्रताप सिंह, प्रवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, राजकुमार, प्रीति कुशवाह, स्नेहलता, सरिता रानी, ब्रजवाला, गीता देवी, रेखा कुमारी, नीरज देवी, संजीव कुमार, गौरी शंकर, ज्ञानचंद्र शर्मा, मनीषा, रमन शर्मा, सरिता कुमारी, नीतू सिंह, रोहिता,, दुर्गेश कुमारी, अंगूरी देवी, श्रीमती देवी, ममता दीक्षित, राजकुमार, जितेंद्र सिंह मदनावत आदि शिक्षामित्र उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर