हाथरस-13 अगस्त। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आव्हान पर जनपद में भी संगठन के मांडलिक मंत्री जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) आलोक प्रताप श्रीवास्तव को शिक्षामित्रों के द्वारा सौंपा गया।
भारी बारिश और खराब मौसम के बाबजूद भी भारी तादाद में शिक्षामित्रों का जमावड़ा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास हुआ और वहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में बीएसए कार्यालय पर पहुंचे। इस मौके पर शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए मांडलिक मंत्री/जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख 48 हजार शिक्षामित्रों ने 23 वर्षों से निरंतर निष्ठापूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरणदृपोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं परिस्थितियों के चलते लगभग 8 हजार शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। विगत लगभग आठ वर्षो से हम निरंतर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हम शिक्षामिंत्रों के हित में अतिशीघ्र निर्णय लिए जाने की मांग करते हैं अन्यथा की स्थिति में 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश का एकदृएक शिक्षामित्र लखनऊ में अनिश्चित कालीन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।
उनकी मांगे हैं कि अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुनः सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का समान वेतन व समान सुविधाएं प्रदान की जाएं। महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान किया जाए।
जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए तथा मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित नौकरी/आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। कैशलेस चिकित्सा की सुविधा, आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए। महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा प्रदान की जाए। आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाएं और अर्थ आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाय। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष की जाए।
इस अवसर पर पवन प्रताप सिंह, मूलचंद माहौर, संगीता शर्मा, चैधरी निरंजन सिंह, चैधरी घनश्याम सिंह, राखी शर्मा, प्रमोद सेंगर, मुकेश सेंगर, कृष्णकांत दुबे, राजीव शर्मा, विजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार, जीतेंद्र गौतम, अंजली तिवारी, हेमलता शर्मा, राजकमल शर्मा, जीतेंद्र कौशिक, हरिमोहन पाठक, राजेश कुमार पचैरी, तनु गौतम, महेंद्रपाल सिंह, श्यामवीर सिंह, नारायण स्वरूप, पूनम चतुर्वेदी, पूनम पाठक, लता शर्मा, कंचन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जूही शर्मा, विनय कुमार सिंह, हिमांशु सेंगर, कृष्णगोपाल, अंजू सक्सेना, पूनम अग्रवाल, कमोद रानी, अल्का यादव, दक्ष कुमार सिंह, राखी पुष्कर, सीमा बंसल, शिवदत्त भारद्वाज, प्रेमसिंह, अनिल कुमार, रेखा देवी, सारिका सिंह, सावित्री कुमारी, रेखा रानी, मीना देवी, गीता शर्मा, बेबी रानी, पूनम शर्मा, वीरेंद्र पचैरी, मीरा कुमारी, पुष्पा कुमारी, मधु कुमारी, बबिता शर्मा, नंदकिशोर सारस्वत, सीमा पाठक, लोकेंद्र पाठक, रेखा पचैरी, नीरज देवी, मनोज कुमार, सावित्री यादव, मुकेश उपाध्याय, संजीव कुमार, सुषमा शर्मा, ममता कुमारी, प्रीति रानी, सरिता कुमारी, मुकेश चैहान, राकेश कुमार, गंगासरन, हाकिम सिंह आदि दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर कर रहे कार्य बनायें सहायक अध्यापकःआंदोलन की चेतावनी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email