Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 2:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन: आंदोलन की चेतावनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-24 जुलाई। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाह्नन पर जनपद में भी संगठन के मांडलिक मंत्री/ जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में समस्त ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) व नगर संसाधन केंद्र (यूआरसी) पर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया।
शहर क्षेत्र में मुरसान गेट पर जागेश्वर स्थित यूआरसी पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित बिहारी शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी त्रिवेश शर्मा के नेतृत्व में नगर शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद अंसारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अंजली तिवारी, राखी पुष्कर, मीना देवी, अनीता, मीरा, रामवीर सिंह, कंचन शर्मा, पूनम शर्मा, नीतू, गीता शर्मा, सावित्री कुमारी, रेखा रानी, रानी शर्मा, लता शर्मा, जूही शर्मा, पूनम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
सदर ब्लॉक के गांव गंगचोली स्थित बीआरसी पर जिला संरक्षक राजकमल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विनय भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सेंगर, ब्लॉक महामंत्री अवधेश शर्मा के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी भुवन प्रकाश को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भुवनेश अग्निहोत्री, त्रिवेन्द्र कुमार सिंह, दक्ष कुमार सिंह, हरेंद्रपाल सिंह, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, गोपाल दास, प्रेम सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
मुरसान ब्लॉक के गांव हतीसा स्थित बीआरसी पर जिला महामंत्री मूलचंद माहौर, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत दुबे, ब्लॉक कोषाध्यक्ष हरीमोहन पाठक, ब्लॉक प्रभारी महिला इकाई अंजली तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर विनोद कुमार शर्मा, रामवीर सिंह, भिक्की सिंह, नीतू, गीता शर्मा, सावित्री कुमारी, पूनम शर्मा, रेखा रानी, रानी शर्मा, जूही शर्मा, कंचन शर्मा आदि उपस्थित थे।
सासनी ब्लॉक के सासनी बीआरसी पर मांडलिक मंत्री/जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सेंगर, ब्लॉक महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, ब्लॉक प्रभारी महिला इकाई श्रीमती हेमलता शर्मा के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर बीआरसी सभागार में शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए मांडलिक मंत्री/जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख 48 हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठापूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं परिस्थितियों के चलते लगभग 8 हजार शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। विगत लगभग सात वर्षांे से हम निरंतर मूलभूत आवश्यकताओं के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। सरकार द्धारा शिक्षामित्रों के हित में अतः शीघ्र निर्णय लिया जाए। अन्यथा 9 अगस्त को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम शिक्षामित्र जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
प्रमुख मांगों में अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुनः सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का समान वेतन व समान सुविधाएं प्रदान की जाएं। महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान किया जाए।
जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय,निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए तथा मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित नौकरी/आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। कैशलेस चिकित्सा की सुविधा/आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए। महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा प्रदान की जाए। आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाएं और अर्थ आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाय। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कर बुढ़ापे के गुजारे हेतु पेंशन भत्ता दिया जाय।
इस अवसर पर श्रीमती हेमलता सिंह, नीरज शर्मा, प्रेमलता, अर्चना कुमारी, सावित्री, प्रेमा देवी, भानुजा कुलश्रेष्ठ, उर्मिला देवी, सरिता सोलंकी, पूनम सोलंकी, माधुरी उपाध्याय, जितेंद्र पाठक, विमल सिंह, राजकुमार सिंह, शीलेंद्र प्रताप सिंह, हिमांशु सेंगर, नेत्रपाल सिंह, रामबाबू सिंह, जगदीश कुमार, राकेश कुमार, ज्ञानचंद्र शर्मा, पूरन सिंह, राजकुमार नायक, प्रमोद कुमार वशिष्ठ, राजुद्दीन खाँ, यतेंद्र कुशवाहा, हरिओम कुमार, सतीशचन्द्र बघेल, मुकेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर