सादाबाद-9 मई। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी एक शिक्षक की पत्नी की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों को भीड़ लग गई तथा मृतका के मायका पक्ष द्वारा पति पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।। बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के सुभाष गली निवासी कृष्णकांत क्षेत्र के ही एक विद्यालय में अध्यापक हैं और वह मूल रूप से जनपद आगरा के तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा फिलहाल वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कस्बा की सुभाष गली में रहते हैं। कृष्णकांत की करीब 7 वर्ष पूर्व शादी करीब 30 वर्षीय भावना के साथ हुई थी तथा भावना की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से भारी सनसनी फैल गई।
घटना की खबर से जहां मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर मृतका भावना के मायके के लोग भी आ गए और उन्होंने भावना की मौत को लेकर उसके पति पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है और उनका यह भी आरोप है कि भावना का पति उसका उत्पीड़न करता था और उसके पति ने उसकी जहर देकर हत्या की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस में मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बताते हैं मृतका पर दो बच्चे भी हैं और मां की मौत से बच्चों में भारी मायूसी है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है तथा घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
शिक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःसनसनीःआरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email