हाथरस-4 सितम्बर। सभी सरकारी विभागों में आज कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अटेवा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में जिले के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।।
अटेवा के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द बघेल ने बताया कि सभी विभागों के कर्मचारी इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। यह आंदोलन 24 सितंबर तक लगातार चलेगा। परिषदीय, जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक, एडेड, राजकीय, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पंचायत राज, नगर पालिका, डाक विभाग, फार्मासिस्ट सहित सभी विभागों के राज्य कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।।
कर्मचारियों का कहना है कि एनपीएस और यूपीएस दोनों ही योजनाएं उनके लिए नुकसान दायक हैं। कर्मचारी केवल पुरानी पेंशन योजना को ही अपनाना चाहते हैं। अटेवा के महामंत्री रविकांत वर्मा ने बताया कि जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होती, तब तक इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।उन्होंने कहा कि आज रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को मात्र दो या तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में प्राप्त हो रहे हैं, जो कि बुढ़ापे के गुजारे हेतु अत्यंत निराशाजनक है। इसलिए, पुरानी पेंशन योजना से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। जिले के सभी ब्लॉक, तहसीलों, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, बीआरसी और अन्य विभागों में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।