नौ दिनों तक घर -घर में होगी मां भगवती की पूजा अर्चना
सिकन्द्राराऊ- 2 अक्टूबर । शारदीय नवरात्रि का पर्व कल गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है । पर्व के नजदीक आते ही माँ भगवती की उपासना करने वाले भक्तो में काफी उत्साह दिखने लगा है। आज बाजारों में भी पर्व को लेकर काफी चहल पहल नजर आई। नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की पूजा में प्रयोग होने वाली पूजा सामग्री आदि की दुकानें बाजारों में सजी हुई दिखाई दी। माँ के भक्तों ने जमकर खरीददारी की।
दुकानों पर सजी मैया की लाल चुनरिया एवं नारियल के साथ पंचमेवा, बतासे, दीपक, धूप, मां दुर्गा की प्रतिमाएं भक्तों को आकर्षित कर रहीं हैं। नवरात्रि की तैयारी के लिए भक्तों द्वारा जमकर खरीददारी की गई।।
बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ कल 3 अक्तूबर शुरू हो रहे है। इनका समापन 11 अक्टूबर को होगा। इस वर्ष नवरात्र पूरे 9 दिन के है। तिथि में कोई बढ़ोतरी या कटौती नहीं हुई है। नवरात्रों के दौरान घर घर में मां दुर्गा की उपासना की जाती है। कस्बा एंव जनपद के विभिन्न मंदिरों की साफ सफाई कर रंगीन लाइटो व फूलों से सजाया जा रहा है। नवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। 9 दिन सुबह से ही देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना करने को भक्तो का सैलाब उमड़ेगा। वहीं देवी भक्तों द्वारा घर घर नौ दिनों तक महामाई की आस्था के साथ पूजा अर्चना की जाएगी ।