सिकंदराराऊ – गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को कस्बा में शान ओ शौकत के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकला गया । जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज कस्बा की पुरानी तहसील पर स्थित शाही जामा मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद हुआ । जुलूस ए मोहम्मदी कस्बा के पुरानी तहसील रोड, राठी चौराहा, बड़ा बाजार, तिराहा बाजार, नयागंज बाजार ,जी टी रोड, पुरानी सब्जी मंडी रोड, मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी , गौसगंज आदि मार्गो से होता हुआ गुजरा। जुलूस में युवाओं ने बढ़चढ़ भाग लिया । युवा डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर थिरकते हुए नजर आए । जुलूस में शामिल युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल आदि गगन भेदी नारो से कस्बा का वातावरण गुंजायमान हो गया । दर्जनों ऊंट एवं घोड़ों पर सवार अरबी दुल्हे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। जुलूस ए मोहम्मदी का जगह जगह पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल किया गया। कस्बा भ्रमण के बाद जुलूस ए मोहम्मदी का समापन मोहल्ला मटकोटा स्थित अंसारिया स्कूल पर पहुंचकर हुआ। जुलूस के दौरान लोगो द्वारा जगह जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई। जगह जगह लोगो द्वारा लुट्टस भी की गई। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीएम वित्त बसंत लाल अग्रवाल ,अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ,एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान , सीओ श्याम वीर सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ संभाले हुए थे। नगर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद मुशीर कुरैशी द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद खालिद कुरैशी, मोहम्मद जाहिद कुरैशी, नवेद अहमद खान, मुजमिल कुरैशी, मोहम्मद सादाब सरताज , मोहम्मद इकबाल कुरैशी, मोहम्मद नूरी, जाफर अली फारूकी, मोहम्मद सैफ कुरैशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
शान ओ शौकत के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email