सिकंद्राराऊ-6 अगस्त। थाना हसायन क्षेत्र की एक युवती शादी का झांसा देकर युवक आठ वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। यही नहीं युवक ने युवती का दस बार गर्भपात भी कराया। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसको हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा । जब वह गर्भवती होती तो युवक उसे दवा खिलाखर गर्भपात करा देता। जब भी वह युवक से शादी करने को कहती तो युवक उसके साथ मारपीट करता। युवती ने लोक लाज के कारण उक्त बात किसी को नहीं बताई। आरोपी युवक युवती से काम धंधे के बहाने आठ लाख रूपए व 35 तोले सोने के आभूषण ले चुका है। गत 19 जुलाई को जब युवती ने युवक से शादी करने का जबाब मांगा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी । किंतु इस बार युवती ने पुलिस को बुला लिया। टिहरी मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शादी का झांसा देकर युवती का करता रहा शारीरिक शोषण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email