मिश्रित आबादी इलाकों में ड्रोन से की निगरानी
सिकंदराराऊ। शुक्रवार को कस्बा में जुमे की नमाज शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई । इस दौरान कस्बा की समस्त मस्जिदों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा । मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई । पुलिस ने पैदल गश्त कर निगरानी रखी ।
संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस पूर्णतः सक्रिय हो गई है । संभल में हुई हिंसा के बाद पहला शुक्रवार था। जिसके चलते शांति पूर्ण माहौल में जुमे की नमाज सम्पन्न कराने को कस्बा की समस्त मस्जिदों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया । जुमे की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई । पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी ने कस्बा में पैदल गश्त किया । मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बा में सार्वजनिक स्थानो पर पुलिस फोर्स तैनात रहा । अधिकारियों द्वारा लोगो से अपील की गई कि किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे । जिससे क्षेत्र में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलायें ।अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।