Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

शहर में श्री रामलीला महोत्सव शुरूःमंत्रोचारण के साथ गणेश पूजनःआरती

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-26 सितम्बर। वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदाघ्ष् शहर में हर साल की भांति इस साल भी श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ बीती रात्रि से हो गया। रामलीला बाड़े में गणेश पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही श्री रामलीला महोत्सव एवं श्री कृष्ण लीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित शहर के रामलीला मैदान स्थित रामलीला महोत्सव के तहत रामलीला मंच पर बीती रात्रि को श्री रामलीला महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया और रामलीला महोत्सव में रिद्धि सिद्धि के दाता विनायक श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर श्री रामलीला का पूजन रामलीला महोत्सव के संयोजक एवं आरपीएम ग्रुप के निदेशक डॉ. अविन शर्मा, प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ.विकास शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल प्रसाद शर्मा, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी, डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय, उमाशंकर जैन, राम बहादुर यादव भोला पहलवान, पवन गौतम और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पूजन अर्चन कर श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। श्री रामलीला महोत्सव में पहले दिन गणेश वंदना हुई।
इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने श्री गणेश जी व श्रीराम सीता के स्वरूपों का पूजन कर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया और उनकी आरती उतारी। वृंदावन से आयी मंडली ने रामलीला की कई लीलाओं का मंचन किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति में डूब गया। श्री रामलीला मंच पर श्री रामलीला महोत्सव का जहां बीती रात्रि को शुभारंभ हो गया। वहीं कल 27 सितंबर से श्री कृष्ण लीला महोत्सव का भी शुभारंभ हो जाएगा।
शहर में एक पखवाड़े तक रामलीला महोत्सव की धूम रहेगी। इसे लेकर आयोजकों ने काफी तैयारियां की हैं। रामलीला बाड़े में काफी सजावट की गई है। वृंदावन से आई मंडली द्वारा रोजाना विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जाएगा। कुछ लीलाओं के दौरान शोभायात्राएं भी निकाली जायेंगी। इधर रामलीला मैदान में ही सुबह रोजाना श्रीकृष्ण लीला भी होगी। इसे लेकर भी तैयारियां की गई है।
इस मौके पर राजेश दिवाकर पूर्व सांसद, श्वेता दिवाकर चेयरमैन,डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय, उमाशंकर जैन, डॉ.विकास शर्मा ,पवन गौतम आचार्य पंकज शास्त्री, कैयूर दीक्षित, अमित यादव, संजय शर्मा, मुकेश गौतम सिध्दार्थ बाँटिया, राधेश्याम बौहरे, विनय माहेश्वरी, डॉ.ललतेश शर्मा, सचिन गौड़, सोनवीर चैधरी, जितेन्द्र शर्मा, अशोक वाष्र्णेय, अवधेश पण्डा उमेश गुप्ता एडवोकेट, नितिन गौतम, अंकित शर्मा, गोपाल पंडित, उदित शर्मा व रामलीला कमैटी के सभी पदाधिकारी एवं नगर के सभी श्रद्धालु लोग मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर