हाथरस-30 सितम्बर। सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनर तले आज श्रीराम बारात शहर में धूमधाम के साथ निकाली जा रही है। रामलीला महोत्सव में रामलीला वाडे में धनुष भंग, वरमाला, परशुराम संवाद, अयोध्या में उत्सव प्रारंभ की लीला के मंचन को देखने के लिए लोगों की जहाँ भारी भीड लगी । वही आज शहर में भव्य एवं दिव्य भगवान श्री राम जी एवं उनके भाइयों की बारात धूमधाम के साथ निकाली जा रही है और श्री राम बारात शहर भ्रमण करते हुए शहर के घंटाघर स्थित जनकपुरी में पहुंचेगी। जहां पर बारात का जनकपुरी वासियों द्वारा जोरदार एवं भव्य स्वागत किया जाएगा।
भगवान श्री रामजी की बारात शहर के सरक्यूलर रोड स्थित हनुमान गली में विराजमान श्री राम जी व हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ हो गई है, जो कि शहर भ्रमण करते हुए देर रात्रि को जनकपुरी घंटाघर पर पहुंचेगी। भगवान श्री राम जी की बारात का शुभारंभ आरती करके किया गया।
श्रीराम बारात आज शहर के विभिन्न बाजारों में होकर जनकपुरी घंटाघर पर पहुंचेगी और जनकपुरी घंटाघर को भव्यता के साथ सजाया गया है। श्री राम बारात में श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक एवं प्रमुख समाजसेवी व आरपीएम ग्रुप के निदेशक डॉ.अविन शर्मा, सार्वजनिक धार्मिक सभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला पहलवान, मंत्री कैलाशचंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, प्रबंधक पवन गौतम, अमित यादव, छविरंजन द्विवेदी एड., अनुज यादव, देवेन्द्र शर्मा आदि तमाम राम भक्त शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
शहर में आज मर्यादा प्रभु श्रीराम बारात की धूमःजनकपुरी में उमड़ रही भक्तों की भीड़
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email