जाम की समस्या से निजात को व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मिला पुलिस कप्तान सेःमांग
हाथरस-21 मई। शहर के बाजारों में लगने वाले जाम को लेकर आज संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंप कर जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की गई।
संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पुलिस कप्तान को अवगत कराते हुए कहा गया है कि शहर में वन वे ट्रैफिक लागू किया जाए, जिससे बाजारों में लगने वाले जाम से निजात पाई जा सके। बाजारों में लगने वाले जाम के कारण व्यापार पूरा प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि जाम लगने के कारण बाहर से आने वाले छोटे व्यापारी तथा ग्राहक जाम के कारण शहर में प्रवेश ही नहीं करना चाहता है, क्योंकि वह घंटो बाजार के जाम में फंस जाता है। इसका स्थाई निवारण बाजारों में ग्राहकों की मोटरसाइकिल तथा दोनों साइड से आने वाले वाहन रास्ता जाम कर देते हैं। वहीं टिर्री चालकों पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाए जिससे वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें। क्योंकि अधिकांश जाम का कारण र्टिरी वाले ही होते हैं।
उन्होंने बताया कि अक्सर देखा गया है कि नाबालिग बच्चे भी र्टिरी चला रहे होते हैं। कुछ प्रमुख बाजारों में जैसे मोहनगंज, रामलीला ग्राउंड, कमला बाजार, गुडिहाई बाजार, पसरटटा बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज, चामड गेट, जलेसर रोड तथा लोहट बाजार में फोर व्हीलर वाहन व कारों पर भी रोक लगाई जाए जिससे शहर के बाजारों में जाम न लगने पाए। वहीं हाथरस बस अड्डा, किशोर टॉकीज चैराहा, सासनी गेट चैराहा, इगलास अड्डा पर अक्सर जाम लगा रहता है। इन चैराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से चालान करने की पावर खत्म की जाए जिससे वह अपना पूरा ध्यान ट्रैफिक कंट्रोल पर लगा सकें।
संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि शीघ्रता शीघ्र ही शहर के बाजारों में वन वे ट्रैफिक लागू करें।
संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि व्यापार मंडल संस्थापक राजीव वाष्र्णेय, कन्हैया वाष्र्णेय के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल से मिला तथा ट्रैफिक की समस्या पर चर्चा की तथा पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु तत्काल यातायात अधिकारियों को कर्मियों को निर्देशित किया गया है।
ज्ञापन देने वालो में संस्थापक राजीव वाष्र्णेय, संस्थापक कन्हैया वाष्र्णेय, नगर महामंत्री मदन गोपाल वाष्र्णेय गारमेंट वाले, युवा नगर अध्यक्ष कृष्ण शर्मा पहलवान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वाष्र्णेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल प्रकाश वाष्र्णेय एड., अजेंद्र चैधरी आदि शामिल थे।