दिनांक अठारह मई दिन शनिवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते कस्बा एवं क्षेत्र की विद्युत सप्लाई दस बजे से बजे से छह बजे तक ठप रहेगी ।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए एसडीओ डी के शर्मा ने बताया कि 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र सासनी प्रथम से 11 केवी फीडर मंगलायतन, सासनी टाउन प्रथम पर फीडर पर आरडीएसएस का कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति दस बजे से शाम छह बजे तक ठप रहेगी। एसडीओ ने क्षेत्रीय जनता से अपील है कि वह अपना विद्युत संबधी रोजमर्रा के कार्र सुबह दस बजे तक अवश्य कर लें जिससे कोई परेशानी न हो।