सिकन्द्राराऊ-4 सितम्बर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कस्बा के 31 व्यापारियों को पटका पहना कर एवं सम्मान पत्र देकर व्यापारी रत्न से सम्मानित किया गया ।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी संजीव महाजन ने व्यापारी बंधुआंे को संबोधित करते हुए कहा कि सन 1993 में आज ही के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नाम के जिस छोटे से पौधे को लगाया था, वो आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है और उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के कई राज्यों में व्यापारी हित के लिए संघर्ष कर रहा है। इसी का परिणाम है कि आज संगठन की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारे संघर्ष को देखते हुए भामाशाह जयंती 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में घोषित किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में हर माह सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों के आयोजन हेतु पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ द्वारा सभी अपर पुलिस अधीक्षकों को आदेशित कराया गया है। जिससे कहीं किसी व्यापारी का नाजायज उत्पीड़न ना हो सके।
इस मौके पर बबलू सिसोदिया, उपाध्यक्ष नीरज वैश्य, नवेद अहमद खां, मीरा माहेश्वरी, इरफान सैफी, बृजबिहारी कौशिक, सुनील गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, कृष्ण गोपाल वाष्र्णेय खिल्लो भाई, दुर्वेश पचैरी, राजीव पंकज, प्रियांशु गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
व्यापार मंडल ने मनाया 31वां स्थापना दिवसः31व्यापारियों सम्मानित
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email