अ.भा.वैश्य महासंगठन एवं उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित
हाथरस- 5 सितंबर। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त कार्यक्रम संयोजकों का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।
मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री, व्यापारी सम्मेलन संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल बर्तन वाले, पत्रकार सम्मेलन संयोजक राजकुमार वाष्र्णेय, ब्रजभाषा कवि सम्मेलन संयोजक आशु कवि अनिल बौहरे, ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा संयोजक चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, वाद विवाद प्रतियोगिता संयोजक मोहनलाल वाष्र्णेय, मानवाधिकार सम्मेलन प्रवीण वाष्र्णेय, महिला सशक्तिकरण संयोजिका श्रीमती अखिलेश गुप्ता, कवयित्री सम्मेलन संयोजिका श्रीमती मीरा दीक्षित, बाल नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता नीरज वाष्र्णेय, मेधावी छात्र छात्रा सम्मेलन कृष्णा गुप्ता, नृत्य, संगीत एवं गायन प्रतियोगिता ताराचंद माहेश्वरी आदि सभी संयोजकों का अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर तथा मिष्ठान वितरण कर जोरदार स्वागत सम्मान किया। दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने सभी व्यापारी बंधुआंे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाला दंगल ऐतिहासिक होगा। अखाड़े में लड़ने के लिए दिग्गज एवं नामी गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। दंगल आकर्षित एवं भव्य होगा।
कार्यक्रम मंे वैश्य महासंगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, नगर महामंत्री राम अग्रवाल, कृष्णा यादव, वैश्य महासंगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष योगेश वाष्र्णेय, युवा महामंत्री चंदन वाष्र्णेय, चिराग वाष्र्णेय, हर्ष वाष्र्णेय आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।