Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

व्यापारियों ने किया दंगल संयोजक का जोरदार स्वागत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-7 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले विराट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री का सर्राफा एसोसिएशन द्वारा लोहट बाजार में भव्य स्वागत किया गया और दाऊ बाबा की जय, रेवती मईया की जय के जयघोष किये गये। सभी के साथ बाजारो में भ्रमण किया गया।
मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले विशाल अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री शहर के लोहट बाजार पहुँचे, जहां पर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जोरदार स्वागत एवँ सम्मान किया गया। सर्राफा एसोसिएशन ने दंगल संयोजक को मुकुट पहनाकर एवँ तस्वीर भेंट की। एसोसिएशन ने पूर्ण सहयोग का वादा किया।
इस अवसर पर दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि कुश्ती दंगल ब्रज की लोकप्रिय विधा है। इस बार के दंगल में जनता की भावनाओं के अनुसार देश के नामी पहलवानों को बुलाया जा रहा है। दंगल का रोमांच आपको मेला प्रांगण में खींच लायेगा यह मेरा वादा है।
इस अवसर पर सर्राफा कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, अरविंद सोनी, किशनलाल वर्मा, पवन पौरुष, सत्यप्रकाश रंगीला, मुरारीलाल पचैरी, जुगेंद्र सिंह, अरुण कुलश्रेष्ठ, अमित ठाकुर, अनुज गौतम, रमनमूर्ति शर्मा, विशाल सोनी, धीरेन्द्र पाठक, तस्या बौहरे, गोपाल शर्मा, जय शर्मा, अमरनाथ अग्निहोत्री, सभासद सुनील पंडित सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर